बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय (Rucks In Begusarai) जिले में गुरुवार को छठ घाट पर डूबने से शख्स की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. मृतक के परिजनों समेत अन्य लोगों ने इस कदर बवाल काटा कि पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ गई. घटना में आक्रोशित लोगों ने पीएचसी को जहां पूरी तरह तहस-नहस कर दिया था. वहीं पुलिस जीप और पीएससी प्रभारी के गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. अब डीएम ने उपद्रवियों पर कार्रवाई की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: इलाजरत युवक की मौत के बाद PHC में बवाल, पुलिस जीप में लगाई आग
बता दें कि गुरुवार की सुबह शकरपुरा में एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए बखरी पीएचसी लाया. जहां डॉक्टर ने शख्स को मृत घोषित कर दिया गया. इस दौरान लोगों ने युवक के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस और पीएचसी प्रभारी के गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. आक्रोशित लोगों को समझाने जब पुलिस पहुंची तो लोगों ने डीएसपी के गाड़ी और आवासीय कार्यालय में भी जमकर तोड़फोड़ की. घटना में परिहारा थाना प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मियों को चोटें आयी हैं.