बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कर्पूरी जयंती के मौके पर RLSP बनाएगी मानव कतार, सरकारी स्कूल के सामने होंगे कतारबद्ध

प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने बताया बिहार में शैक्षणिक अराजकता छाई हुई है. जो हाल शिक्षा व्यवस्था की है, वही हाल रोजगार का भी है. बिहार में राष्ट्रीय औसत से भी काफी कम कॉलेज हैं. कॉलेजों में पढ़ाने वाले प्रोफेसरों की भी संख्या काफी कम है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jan 20, 2020, 9:49 PM IST

बेगूसराय:बिहार में शिक्षा और रोजगार के मुद्दे को लेकर आगामी 24 जनवरी को रालोसपा मानव कतार बनाएगी. इसको लेकर जिले में अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी की ओर से राज्यभर के सभी पंचायत स्तर के स्कूल के सामने मानव कतार बनाया जाएगा.

मानव कतार को लेकर बैठक आयोजित

इस बैठक में शामिल अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में नीतीश कुमार ने सिर्फ भाषण दिया है. सुशासन का वचन नहीं निभाया है. इसलिए शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर नीतीश कुमार के खिलाफ 24 जनवरी को रालोसपा मानव कतार बनाएगी.

पेश है रिपोर्ट

'बिहार में छाई हुई है शैक्षणिक अराजकता'
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने बताया बिहार में शैक्षणिक अराजकता छाई हुई है. जो हाल शिक्षा व्यवस्था की है, वही हाल रोजगार का भी है. बिहार में राष्ट्रीय औसत से भी काफी कम कॉलेज हैं. कॉलेजों में पढ़ाने वाले प्रोफेसरों की भी संख्या काफी कम है. आंकड़ों के मुताबिक 1 लाख छात्रों पर सिर्फ सात कॉलेज हैं. जबकि राष्ट्रीय औसत 28 कॉलेजों की है. इतना ही नहीं कॉलेजों में जहां 12 हजार 893 सृजित पद हैं. उसमें मात्र 5 हजार 378 ही प्रोफेसर और लेक्चरर कार्यरत हैं. साथ ही शिक्षकों को भी पढ़ाने की बजाए कई अन्य कामों में लगाया जाता है. इससे शिक्षा व्यवस्था चौपट होती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details