बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: स्नातक चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, सुबह 8 बजे से होगा मतदान

बेगूसराय में स्नातक चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. सुबह 8 बजे से शाम के पांच बजे तक 1604 मतदाता स्नातक निर्वाचन और शिक्षक निर्वाचन के लिये मतदान करेंगे.

begusarai
स्नातक चुनाव

By

Published : Oct 21, 2020, 7:25 PM IST

बेगूसराय:गुरुवार को स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिये होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिसको लेकर बलिया प्रखंड मुख्यायल में तीन मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इन मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के जारी निर्देशों को लेकर दो मीटर की दूरी को ध्यान में रखते हुये मतदाताओं के लिये घेरा भी बनाया गया है.

सुबह 8 बजे से मतदान
मतदाताओं के लिये टेंट की भी व्यवस्था की गयी है. जहां तीनों मतदान केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से शाम के पांच बजे तक 1604 मतदाता स्नातक निर्वाचन और शिक्षक निर्वाचन के लिये मतदान करेंगे. इस मामले में प्रखंड संख्यकि पदाधिकारी राकेश कुमार रजक ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन के लिये प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

चुनाव की तैयारी पूरी
जिस मतदान केन्द्र की संख्या 96 है. जहां 131 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि स्नातक निर्वाचन के लिये प्रखंड मुख्यायल में ही दो मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. जिसमें मतदान केन्द्र संख्या 99 पर एक से 800 मतदाता और 99 (क) पर 801 से 1473 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोविड-19 के निर्देश का भी चुनाव के दौरान शत-प्रतिशत पालन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details