बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: शराब माफिया के खिलाफ ACTION में पुलिस, दो की संपत्ति होगी जब्त

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि शराबबंदी के बाद भी जिले में शराब माफिया सक्रिय हैं. पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. वैसे लोगों की सूची बनाई जा रही है जो शराब के धंधे में लिप्त होकर अवैध संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं.

begusarai
एसपी अवकाश कुमार

By

Published : Dec 9, 2019, 12:33 PM IST

बेगूसराय: पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आंकड़ों की बात करें तो नवंबर 2019 तक कुल 2 लाख 24 हजार लीटर शराब विभिन्न थाना इलाकों में जब्त किए गए हैं. वहीं शराब कारोबार के आरोप में 2200 से ज्यादा लोगों को जेल भेजा गया. शराब कारोबार में लिप्त 300 गाड़ियां भी जब्त की गई है.

यह आंकड़ा सिर्फ जिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का है. उत्पाद विभाग के द्वारा भी अलग से कार्रवाई की जाती है जिसका अलग आंकड़ा है. यानि कुल मिलाकर कहें तो उत्पाद विभाग और जिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई बेहतर मानी जा सकती है. लेकिन बेगूसराय जिले में शराब माफिया बरसों से जिस तरह से संगठित होकर इस अवैध कारोबार में जमे हुए हैं, पुलिस अब तक इनके विशाल नेटवर्क के जड़ को कुरेद पाने में विफल रही है, नतीजा कार्रवाई के बावजूद भी शराब कारोबार पनपने लगता है.

मामले की जानकारी देते एसपी अवकाश कुमार

ये भी पढ़ें-अनाज मंडी की इमारत में दोबारा लगी आग, रेस्क्यू शुरू

शराब माफियाओं के खिलाफ ACTION में पुलिस
इस एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि शराबबंदी के बाद भी जिले में शराब माफिया सक्रिय हैं. पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. पुलिस पूरे जिले में वैसे लोगों की सूची बना रही है जो शराब के धंधे में लिप्त होकर अवैध संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं. इसमें पुलिस ने दो लोगों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details