बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: नगर थाना पुलिस ने बाढ़ पीड़ितो के बीच वितरित की राहत सामग्री

रेलवे स्टेशन और एनएच के बीच बसे 300 परिवार लगातार बारिश के कारण चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं. जलजमाव से लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसी स्थिति में नगर थाना पुलिस ने राहत के तौर पर चुड़ा और गुड़ के 500 पैकेट्स लोगों में बांटे.

police distributed food packets in begusarai

By

Published : Oct 1, 2019, 8:21 PM IST

बेगूसराय: नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन और एनएच-31 के बीच बसे स्लम एरिया में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया. लगभग 300 गरीब परिवार भारी बारिश के कारण पिछले एक सप्ताह से बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं. राहत सामग्री वितरण कार्य में स्थानीय व्यवसायी भी बढ़-चढ़कर मदद के लिए आगे आए.

चुड़ा और गुड़ के पैकेट्स हुए वितरित
रेलवे स्टेशन और एनएच के बीच बसे 300 परिवार लगातार बारिश के कारण चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं. जलजमाव से लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं. ऐसी स्थिति में नगर थाना पुलिस ने राहत के तौर पर चुड़ा और गुड़ के 500 पैकेट्स लोगों में बांटे.

गरीबों को राहत सामग्री देती पुलिस

लोगों ने व्यक्त किया आभार
थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार झा के नेतृत्व में यह वितरण कार्य किया गया. इस दौरान व्यवसायी संघ के लोग भी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने राहत सामग्री के लिए पुलिस के प्रति अपना आभार भी जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details