बेगूसरायः जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे में इंटर के छात्र की मौत हो गई है. घटना बलिया थाना क्षेत्र के हुसैनी चौक के पास की है. मृतक राहुल कुमार खगड़िया जिले के शोभनी गांव का रहने वाला था. वह तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बेगूसराय आया हुआ था.
बेगूसरायः सड़क हादसे में इंटर छात्र की मौत 2 घायल, सोमवार को देनी थी इंटर की परीक्षा
बेगूसराय में हुसैनी चौक के सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई. घटना में दो छात्र बुरी तरह घायल हो गए है. सोमवार को सभी छात्रों को इंटर की परीक्षा में शामिल होना था.
सोमवार को होना था परीक्षा में शामिल
मृतक राहुल अपने दो साथियों के साथ बाइक से तिलक समारोह में जा रहे थे. इसी बीच बलिया थाना के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो साथी बुरी तरह घायल हो गए. दोनों घायलों का नाम मनीष कुमार और छोटू है. इन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी इंटर के छात्र थे. इन्हें सोमवार को होने वाली इंटर की परीक्षा में शामिल होना था.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.