बेगूसराय:जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया. इसमें डीएम अरविंद कुमार वर्मा सहित सभी पदाधिकारी शामिल हुए. इस समारोह में देश के बच्चों सहित जिले के बच्चों को स्वस्थ रखने की शपथ ली गई.
बेगूसराय: मनाया गया पोषण माह, डीएम सहित सभी पदाधिकारियों ने ली शपथ
डीएम ने इस समारोह में सभी पदाधिकारियों से शपथ दिलवाई. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि हम सभी मिलकर देश के बच्चों को और जिले के बच्चों को कुपोषण से दूर रखने में सरकार का पूरा सहयोग देंगे. इससे बच्चे अपने उजव्वल भविष्य की ओर बढ़ सकेंगे.
पोषण माह का कार्यक्रम का आयोजन
दरअसल, जिले के कारगिल भवन में आईसीडीएस की ओर से रविवार को पोषण माह के लिए कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम और सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. बताया गया है कि सरकार की ओर से इस महीने को पोषण महीने के रूप में घोषित किया गया है. इसके माध्यम से बच्चों को स्वस्थ रखा जाएगा.
डीएम ने दिलाई शपथ
डीएम ने इस समारोह में सभी पदाधिकारियों से शपथ दिलवाई. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि हम सभी मिलकर देश के बच्चों को और जिले के बच्चों को कुपोषण से दूर रखने में सरकार का पूरा सहयोग देगी. इससे बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सकेंगे.