बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले की पुलिस (Begusarai Police) की कार्यशैली पर एक पीड़ित मां ने सवाल खड़ा किया है. उसकी नाबालिग बेटी को दबंगों द्वारा गायब कर देने के मामले की शिकायत करने वह थाने गई थी. लेकिन बेगूसराय के बलिया थाने में उसका मामला दर्ज नहीं किया गया. आरोपियों पर शिकंजा कसने के बजाय दबंगों को इसकी खबर दे दी. मामला बलिया थाना क्षेत्र के प्रबल टोला गांव का है.
दबंग उस गरीब परिवार के घर जाकर गाली-गलौज करने लगे. जान से मारने की धमकी भी देने लगे. पीड़िता की मां अनु देवी की ममता इससे कहां डरने वाली थी. वह वरीय अधिकारी डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र से बेटी की बरामदगी की गुहार लगाने पहुंच गई.
यह भी पढ़ें- नरबलि के नाम पर 7 साल के बच्चे का अपहरण! वाराणसी में कराया मुंडन, इस तरह हुआ खुलासा