बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: देसी शराब की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश, मशीन के साथ दो गिरफ्तार

चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया से उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक मिनी देसी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसके साथ ही 35 लीटर देसी मसालेदार शराब, बड़ी मात्रा में झारखंड उत्पाद के रैपर सहित हस्त चलित मशीन बरामद किया गया है.

begusarai
मिनी देशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

By

Published : Nov 28, 2019, 11:42 AM IST

बेगूसरायःउत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया में एक मिनी देसी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. जहां से दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से पुलिस ने 35 लीटर तैयार किया हुआ देसी मसालेदार शराब, बड़ी मात्रा में झारखंड उत्पाद के रैपर सहित हस्त चलित मशीन बरामद किया है.

अवैध शराब का कारोबार
बताया जा रहा है कि सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 7 में कई दिनों से अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके बाद उत्पाद विभाग ने टीम गठित कर यह कार्रवाई की. गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान लखीसराय के सूरजगढ़ा निवासी पप्पू कुमार और समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के संजीत कुमार के रूप में हुई है.

मिनी देसी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

' शराब कारोबारियों का लंबा नेटवर्क'
उत्पाद निरीक्षक शंकर कुमार सिंह ने बताया कि इन शराब कारोबारियों का एक लंबा नेटवर्क है. उसी के तहत यह शराब बनाकर स्थानीय कारोबारियों को बेचते हैं. उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि पहले भी यहां के रूप नगर में ऐसी ही मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था. फिलहाल गिरफ्तार कारोबारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details