बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आचार संहिता से फिकी पड़ी होली की रौनक, खरीदारी पर खास असर

इस बार होली की खरीदारी में भारी कमी देखी गई है. राजनीतिक दल आचार संहिता लागु होने से होली समारोह के आयोजन से दूरी बना रहे हैं.

बाजार पर पड़ा असर

By

Published : Mar 20, 2019, 6:16 PM IST

बेगूसरायः चुनावों के मध्यनजर आचार संहिता लागु होने के बाद बाजार में होली की बिक्री पर खासा प्रभाव पड़ा है. पिछली बार के मुकाबले इस बार बाजार मंदे हो सकते हैं. दुकानदार इसकी वजह आचार संहिता लागु होना बता रहे हैं. आचार संहिता के कारण राजनीतिक दल होली मिलन समारोह नहीं कर रहे.

बेगूसराय समेत होली को लेकर पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है. लेकिन इस बार होली की खरीदारी में भारी कमी देखी गई है. राजनीतिक दल आचार संहिता लागु होने से होली समारोह के आयोजन से दूरी बना रहे हैं.

होली पर मंदा बाजार

मोदी के मुखौटे की बढ़ी डिमांड
खरीदारी करने पहुंच रहे ग्राहकों की पहली मांग होती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा. दुकानदारों के मुताबिक कोई भी सामान खरीदने आता है तो वह मोदी के मुखौटे की मांग जरूर करता है. इसलिए उन लोगों के पास पहले से ही भारी मात्रा में मुखोंटों का स्टॉक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details