बेगूसरायःजिले के मंझौल अनुमंडल स्थापना के 30 साल बाद अवर निबंधन कार्यालय (Manjhol registration office opened) गुरुवार को खुला. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और पूर्व सांसद रामजीवन सिंह ने संयुक्त रुप से किया. नवस्थापित अवर निबंधन कार्यालय से जमीन निबंधन का कार्य शुरू हो गया.
इसे भी पढ़ें-मंझौल में स्कूल के पीछे से एक व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
कार्यालय की स्थापना के बाद पूर्व सांसद रामजीवन सिंह ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी. प्रदेश के हर अनुमंडल मुख्यालय में रजिस्ट्री कार्यालय खोलने का निर्णय स्वागत योग्य है. मंझौल को अनुमंडल बनाने की बाद रजिस्ट्री आफिस खोलने की मंशा रही थी, वह आज पूरी हो रही है. सरकार का यह निर्णय इस क्षेत्र के विकास में सहायक होगा.
इसे भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही: बेगूसराय में युवक को 2 सेकेंड के अंदर ही लगा दिए कोरोना के 2 टीके
वहीं, पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय खुलने से खोदावंदपुर, छौड़ाही, चेरिया-बरियारपुर प्रखंड की जनता को फायदा होगा. कुल मिलाकर मंझौल अनुमंडल मुख्यालय का विकास होगा. पूर्व मंत्री ने कहा कि इसके लिए उन्होंने भी सदन में आवाज उठाई थी, जिसपर तत्कालीन मंत्री ने भरोसा दिया था. आज वह मूर्त रूप ले चुका है.
बता दें कि मंझौल में निबंधन कार्यालय को खोलने की स्वीकृति साल 2020 के सितंबर माह में दी गई थी. जिसे शुरू होने में करीब डेढ़ साल से अधिक का इंतजार क्षेत्रवासियों को करना पड़ा. मंझौल अनुमंडल के तीनों अंचलों के जमीन का निबंधन बखरी निबंधन कार्यालय में होता था. अब मंझौल निबंधन कार्यालय में चेरिया बरियारपुर, खोदावंदपुर एवं छौड़ाही अंचल की जमीन का निबंधन होगा. इसके लिए एक अवर निबंधक, एक कार्यालय सहायक एवं एक रात्रि प्रहरी की पदस्थापना की गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP