बेगूसराय: बेगूसराय मेंलोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवाननेआज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम कैंडिडेट बनने के लायक नहीं हैं और उनके पार्टी के नेता पीएम कैंडिडेट बनाने जा रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि बिहार में महागठबंधन में भी जल्द ही फूट होगी और मध्यावधि चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें-बिहार में राजनीतिक संकट के बीच चिराग पासवान ने की राष्ट्रपति शासन की मांग
चिराग ने सीएम नीतीश पर कसा तंज:बेगूसराय में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सीएम कैंडिडेट नहीं है और पीएम कैंडिडेट बनने जा रहे हैं. महागठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह सपना देख कर गये हैं कि उन्हें अगले लोकसभा चुनाव में पीएम उम्मीदवार बनाया जाएगा. जमुई सांसद चिराग पासवान ने आगे बताया कि वह मौसम वैज्ञानिक पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेटे हैं. उन्होंने यह दावा किया है कि जल्द ही महागठबंधन में फूट होगी, उसके बाद बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा. इसके लिए लोजपा (आर) भी तैयारी में जुटी है.