बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बरौनी रिफाइनरी में बड़ा हादसा, हीटर डैमेज होने से 15 कर्मी जख्मी

बरौनी रिफाइनरी में हीटर डैमेज होने से 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज रिफाइनरी अस्पताल में चल रहा है. रिफाइनरी प्रशासन ने घटना में सभी लोगों के मामूली रूप से घायल होने की बात बताई है.

injured
injured

By

Published : Sep 16, 2021, 5:00 PM IST

बेगूसरायःबरौनी रिफाइनरी(Barauni Refinery) में गुरुवार की सुबह में एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें AVU-1 फर्नेश के डैमेज होने से तकरीबन 15 लोग घायल हो गए. घायलों में 5 रिफाइनरी कर्मी(refinery worker) और 10 कॉन्ट्रैक्ट लेबर शामिल हैं. घटना में घायल कुछ लोगों का इलाज रिफाइनरी अस्पताल(Refinery Hospital) में चल रहा है. वहीं, कुछ लोगों को सुशील नगर स्थित ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंःNH-31 पर टैंकरों से तेल निकालने का चल रहा था खेल, 5400 लीटर डीजल के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

घटना में सभी लोगों को मामूली रूप से घायल होने की बात बताई गई है. वहीं, रिफाइनरी प्रशासन का कहना है कि घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की गई है. लोकल और रिफाइनरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

देखें वीडियो

दरअसल पिछले एक महीने से बरौनी रिफाइनरी में शट डाउन चल रहा था. पिछले दो दिनों से इसको लाइट-अप करने की प्रक्रिया चल रही थी. इस संबंध में बरौनी रिफाइनरी की ईडी शुक्ला मिस्त्री ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया कि दो दिन से लाइट-अप की प्रक्रिया जारी थी और वो ठीक ठाक काम भी कर रहा था. लेकिन आज अचानक AVU-1 के हीटर के डैमेज हो जाने से ये घटना हुई है. जिसमें कई रिफाइनरीकर्मी और लेबर शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःपटना में आरके प्लाजा बिल्डिंग के ड्राइवर की हत्या, मृतक की सास ने लगाया मालिक पर आरोप

वहीं, इस संबंध में बरौनी रिफाइनरी की पीआरओ अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि एक मामूली सी घटना घटी है. जिसमें सभी लोग सुरक्षित हैं. रिफाइनरी प्रशासन पूरी तरह से इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. घटना के बाद रिफाइनरी प्रशासन और खुद ईडी शुक्ला मिस्त्री ने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details