बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देश की न्यायिक व्यवस्था को बाधित कर PM मोदी लालू यादव की नहीं होने दे रहे बेल- RJD

लोकनायक कर्पूरी आश्रम में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान आने वाले पंचायत चुनाव सहित बिहार में बढ़ रहे अपराधों को लेकर चर्चा हुई.

जिलाध्यक्ष मोहित यादव
जिलाध्यक्ष मोहित यादव

By

Published : Dec 20, 2020, 8:31 AM IST

बेगूसरायः राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने लोकनायक कर्पूरी आश्रम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान लालू प्रसाद यादव की रिहाई और आने वाले पंचायत चुनाव के लिए रणनीति बनी. इस दौरान सत्ता दल और प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव की जमानत नहीं होने दे रहे हैं.

मोदी सरकार नहीं होने दे रही बेल
इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की मोदी सरकार लालू प्रसाद यादव को बेल नहीं होने दे रही है. जबकि उनका स्वास्थ्य भी नही ठीक है. उन्होंने कहा कि भाजपा आरआरएस के एजंडे पर काम कर रही है. देश में और प्रदेश में विपक्ष के नेताओं को लगातार परेशान किया जा रहा है. हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाले पंचायत चुनाव में जिसका वोटर कार्ड नहीं बना उसको बनवाने में मदद करें. गांव तक हम अपनी बात और आम लोगों को परेशान कर रही देश-प्रदेश सरकार के दिखावटी चेहरे के बारे में बताएं.

जिलाध्यक्ष मोहित यादव

'कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है'
जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. उन्होंने मुफस्सिल थाना का उदाहरण देते हुए कहा कि अब बेगूसराय में न्याय के लिए दिए गए आवेदन को भी थानाध्यक्ष द्वारा बदलने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details