बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सड़क निर्माण में बरती जा रही थी अनियमितता, अभियंता ने संवेदक को लगाई फटकार

खोदावंदपुर प्रखंड के बरियरपुर पूर्वी पंचायत में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रोड का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें बरती जा रही अनियमितता से नाराज ग्रामीणों ने काम रुकवाया.

begusarai
begusarai

By

Published : Jul 25, 2020, 6:39 PM IST

बेगूसराय: जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के बरियरपुर पूर्वी पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.750 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें बरती जा रही अनियमितता से नाराज लोगों ने काम बंद करवाकर स्टीमेट दिखाने और संबंधित अधिकारी को बुलाने की मांग की.

सड़क निर्माण एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल-मंझौल बखरी के तहत किया जा रहा है. इसके लिए 74 लाख 87 हजार एक रुपया की राशि जारी की गई है. साथ ही 5 सालों तक देखरेख के लिए 5 लाख 6 हजार 7 सौ 81 रुपए अतिरिक्त जारी की गई है.

नियम के अनुसार नहीं हो रहा था कार्य
नियम के अनुसार सड़क की ढलाई 12 फीट 4 इंच चौड़ी और 4 इंच मोटी होनी चाहिए. ढलाई के पूर्व लेवल के अनुसार जीएसबी कराया जाना था और सिमेंट, गिट्टी और बालू को तय अनुपात में डालना है. जिसका अनुपालन संवेदक और उनके कर्मियों की ओर से नहीं किया जा रहा था. जिससे खपा ग्रामीणों ने काम बंद करवा दिया.

जिसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता अमिलू हक मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य की जांच की. जिसमें अनियमितता का आरोप सही पाया गया. उन्होंने संवेदक को फटकार लगाते हुए नियम के तहत काम करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details