पटना : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ बुधवार को विभिन्न संगठनों के भारत बंद का आह्वान किया. बंद का मिला-जुला असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली और हाथों में तिरंगे लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस वाले और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखे.
एनआरसी और सीएए वापस लेने की मांग
बेगूसराय में बहुजन क्रांति मोर्चा, जन अधिकार पार्टी और हम सहित कई विपक्षी पाटियां ने इस भारत बंद को समर्थन दिया.प्रदर्शनकारियों ने एनएच 31 के ट्रैफिक चौक के पास सड़क जाम कर सरकार से एनआरसी और सीएए वापस लेने की मांग की.
CAA और NRC के खिलाफ भारत बंद, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
पूर्वी चंपारण के रक्सौल में भारत बंद के दौरान दिल्ली से काठमांडू को जोड़ने वाले अन्तराष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया. इसके बाद उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की.
CAA और NRC के खिलाफ भारत बंद, प्रदर्शकारियों ने की आगजनी
सहरसा में सीएए और एनआरसी के खिलाफ भारत बंद का असर देखनों को मिला. विपक्षी पाटियां ने सड़क पर आगजनी कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने सरकार से सीएए और एनआरसी कानून वापस लेने की मांग की.
CAA और NRC के खिलाफ भारत बंद,