बेगूसराय: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने दिव्यांग माधव की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी को निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि माधव से जुड़ी किसी भी तरह की जरूरत को अविलंब पूरा किया जाए.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुये जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि आपके द्वारा संज्ञान में लायी गई यह खबर काफी प्रेरणादायक है. हम माधव के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं देते हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि माधव आईएएस बनकर अपना लक्ष्य जरूर हासिल करेगा. सरकारी स्तर पर माधव को हर संभव मदद दी जाएगी.
माधव बड़ा होकर IAS बनना चाहता है. सामाजिक सरोकार का मुद्दा उठाए पर ईटीवी भारत को धन्यवाद
स्थानीय बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध लोग ईटीवी भारत के द्वारा लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाए जाने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. वो न सिर्फ माधव के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं, बल्कि ईटीवी भारत से ये उम्मीद रखते हैं कि इसी तरह आगे भी सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से दिखाई जायेगी.
26 जुलाई को ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर
बता दें कि बीते माह 26 जुलाई को दिव्यांग माधव की खबर ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाई गई थी. बेगूसराय जिला मुख्यालय से सटे पिपरा गांव के सुरेंद्र सिंह के यहां माधव का जन्म हुआ था. दिव्यांग होने के बावजूद उसने अपने आत्मबल के बूते अपने आप को समाज में स्थापित करने की लड़ाई शुरू कर दी. इस लड़ाई में माधव के माता-पिता ने उसका भरपूर सहयोग किया. काफी कोशिश के बावजूद भी जब माधव का सही उपचार नहीं हो सका, तो माता-पिता ने उसकी जिद पर उसे पांव से लिखना-पढ़ना सिखाया.
बड़ा होकर IAS बनने का है सपना
माधव ने कड़ी मेहनत कर ना सिर्फ लिखना-पढ़ना सीखा, बल्कि पांव से वह कलाकारी और चित्रकारी भी कर लेता है. माधव ने प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद आठवीं कक्षा में बेगूसराय के नामी विकास विद्यालय में दाखिला लिया है, जहां वह अंग्रेजी माध्यम से बेहतर तालीम ले रहा है. माधव को अपने सहपाठियों और विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिलता है. माधव बड़ा होकर IAS बनना चाहता है. उसके इस लक्ष्य को पूरा करने में अब जिला प्रशासन भी उसका सहयोग करेगा.