बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार बेगूसराय आ रहे गिरिराज का होगा भव्य स्वागत, कुछ ऐसा है इंतजाम

शनिवार को सिमरिया में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग गिरिराज सिंह का स्वागत करेंगे. उनके स्वागत के लिए मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन और घोड़े के साथ बैंड-बाजा की भी विशेष व्यवस्था की गई है.

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Jun 7, 2019, 8:18 AM IST

बेगूसराय:केंद्रीय पशुपालन मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह जीतने के बाद पहली बार बेगूसराय आ रहे हैं. चुनावी जीत के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र में आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.

गिरिराज सिंह के स्वागत की तैयारी के लिए एनडीए के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. इस बाबत एनडीए नेताओं ने संयुक्त बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने लोकसभा चुनाव में सीपीआई के प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर विराट जीत दर्ज की है. इसका इनाम पार्टी नेतृत्व ने प्रमोशन कर गिरिराज सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया है. इससे पूर्व मोदी की पहली सरकार में गिरिराज सिंह राज्य मंत्री थे.

एनडीए के नेता

बेगूसराय की जनता का करेंगे धन्यवाद
नवादा सीट लोजपा के खाते में जाने के कारण गिरिराज सिंह बेगूसराय से चार लाख से ज्यादा मतों से चुनाव जीत दर्ज कर संसद पहुंचे. सांसद बनते ही शपथ ग्रहण और मंत्री परिषद में स्थान मिल गया. मंत्रालय में व्यस्तता के कारण गिरिराज सिंह क्षेत्र की जनता को धन्यवाद नहीं दे पाए हैं.

गिरिराज सिंह के आगमन के लिए एनडीए नेताओं की बैठक

तैयारी में जुटे एनडीए कार्यकर्त्ता
चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद गिरिराज सिंह बेगूसराय आ रहे हैं. उनके भव्य स्वागत के लिए भाजपा, जदयू और लोजपा के कार्यकर्ता और नेता तैयारी में जुटे हुए हैं. शनिवार को सिमरिया में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग गिरिराज सिंह का स्वागत करेंगे. इसके बाद उनका दौरा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी शुरू होगा. उनके स्वागत के लिए मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहन, घोड़े के साथ बैंड-बाजा की भी विशेष व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details