बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में गंगा नदी (Ganga River) के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बलिया अनुमंडल क्षेत्र में जलस्तर लगातार वृद्धि से गंगा किनारे स्थित दियारा और निचले इलाके में बाढ़ की स्थिति दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है. प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में बाढ़ का (Flood in Begusarai) पानी का धीरे-धीरे घुसना शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें- Gaya News: जब नाले ने लिया नदी का रूप... अपने ही घर में कैदी बन गए लोग
जिले में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से निचले इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. अब बलिया प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत पहाड़पुर, परमानंदपुर ताजपुर, भवानंदपुर एवं भगतपुर पंचायत के दर्जनों इलाकों में बाढ़ का पानी फैल जाने के कारण प्रभावित लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग जानमाल की रक्षा के लिए लगातार ऊंचे स्थानों पर शरण ले चुके हैं. सबसे अधिक परेशानी मवेशी पालकों को हो रही है.
'जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. सरकार ने अभी तक कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करवायी है. मवेशियों के लिए चारा का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है. हम लोग को लकड़ी चुनकर किसी तरह खाना बना रहे हैं. स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह अभी तक हमलोगों का हाल देखने तक नहीं आये हैं मदद तो दूर की बात है.:- लालो दास, बाढ़ पीड़ित
यह भी पढ़ें- Flood Erosion In Gopalganj: जिन हाथों से बनाया घर, उन्हीं हाथों से उजाड़ रहे आशियाने
बाढ़ का पानी गांव वालों के घरों में घुस चुका है. वहीं अभी तक सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक इन बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच कोई सहायता नहीं उपलब्ध कराई गई है. ऊंचे स्थान पर रह रहे ग्रामीणों का कहना है कि गंगा का रौद्र रूप से घर में पानी प्रवेश कर चुका है. जिस कारण अब स्थिति बद से बदतर बन चुकी है. बता दें कि इन पंचायतों में हर साल बाढ़ आती है. लोग हर साल घर से बेघर होते हैं. इस साल भी गांव में पानी घुस गया है. गांव में घुटनों भर पानी में लोग जीवनयापन को मजबूर हैं. पूरे इलाके में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं.