बेगूसराय में मशरुम उत्पादन से किसान आत्मनिर्भर बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में मशरूम उत्पादन (Production Of Mushroom In Begusarai) कर किसान अच्छा मुनाफा कमाने में लगा है. किसान ने बताया कि दो दिनों का इसके लिए प्रशिक्षण लिए और काम शुरू कर दिया था. इससे आज के समय में 30-35 हजार रुपये की कमाई हो जाती है. किसान के मुताबिक पहले से चली आ रही पारंपरिक खेती को छोड़कर मशरूम उत्पादन किया. सरकार के द्वारा किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए 80 हजार रुपये की सहायता दी जाती है.
यह भी पढ़ें-क्या आइडिया है! खाली पड़े कमरे में मशरुम की खेती कर मकान मालिक कमा रहे 30 से 40 हजार
89 हजार रुपये की सहायता राशि: जिले के विष्णुपुर पंचायत के गौरीपुर निवासी किसान श्रवण कुमार महतो ने बताया कि मशरूम उत्पादन के लिए जमीन की जरूरत नहीं होती है. छोटे से बंजर भूमि पर भी मशरूम उत्पादित किया जा सकता है. राष्ट्रीय विकास रफ्तार योजना के जरिए सरकार से श्रवण को 89 हजार रुपये की सहायता झोपड़ी निर्माण के लिए दिया गया. मशरूम उत्पादन का एक वीडियो वायरल होने के बाद यहां मशरूम खरीदने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.
मशरूम से ज्यादा कमाई: मशरूम उत्पादन के लिए खोदावंतपुर कृषि विज्ञान केंद्र प्रशिक्षण में किसानों को पूसा में दो दिनों की प्रशिक्षण मिली. उसके बाद 2 दिनों की ट्रेनिंग चलती है. किसान श्रवन महतो ने बताया कि 600 बैग में मशरूम का उत्पादन करते हैं. इस उत्पादित मशरूम को बेचने के बाद महीने की कमाई 30 से 35 हजार रुपये हो जाएगी.
"मशरूम उत्पादन करने के लिए खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण लिया. वहां दो दिनों का प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण के बाद 600 बैग में मशरूम का उत्पादन किया . इस उत्पादित मशरूम को बाजार में फैलाने के बाद लगभग 30 से 35 हजार रुपये के बीच हो जाती है. "- श्रवन महतो, युवा किसान