बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: दुसाध एकता विकास मंच ने सम्मेलन का किया आयोजन, पासवान जाति को किया गया जागरूक

कैबिनेट मंत्री महेष्वर हजारी ने कहा कि पासवान जाति पिछड़ी जाति है और इसका लगातार शोषण होता रहा है. ऐसे में इस जाति को आगे बढ़ाने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

सम्मेलन का किया आयोजन

By

Published : Nov 10, 2019, 10:12 PM IST

बेगूसराय: जिले में रविवार को दुसाध एकता विकास मंच की तरफ से गांधी स्टेडियम में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य पासवान जाति को जागरूक करना था. साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था.

पर्यटन स्थल बनाने की मांग
इस मौके पर लोगों ने शिरोमणि चौहरमल के जन्मदिन को राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है. साथ ही मोकामा स्थित बीज चौहरमल के अखाड़ा को राष्ट्रीय अखाड़ा घोषित करने और पर्यटन स्थल बनाने की मांग भी की गई है.

शिरोमणि चौहरमल के लिए अवकाश की मांग

मापदंड को बढ़ाया जाए
वक्ताओं ने वीर चौहरमल रेजिमेंट की स्थापना करने और दूसरे युवाओं को रेजीमेंट में देने की मांग की. वहीं पासवान जाति के लोगों का कहना है कि अगर दूसरी जातियों को एससी-एसटी
की सूची में शामिल करना है. तो पासवान जाति के मापदंड को बढ़ाया जाए.

दुसाध एकता विकास मंच ने सम्मेलन का किया आयोजन

'पिछड़ी जाति का शोषण होता रहा है'
कैबिनेट मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि पासवान जाति पिछड़ी जाति है और इसका लगातार शोषण होता रहा है. ऐसे में इस जाति को आगे बढ़ाने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details