बेगूसराय: जिले में रविवार को दुसाध एकता विकास मंच की तरफ से गांधी स्टेडियम में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य पासवान जाति को जागरूक करना था. साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था.
पर्यटन स्थल बनाने की मांग
इस मौके पर लोगों ने शिरोमणि चौहरमल के जन्मदिन को राष्ट्रीय गौरव दिवस के रूप में राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है. साथ ही मोकामा स्थित बीज चौहरमल के अखाड़ा को राष्ट्रीय अखाड़ा घोषित करने और पर्यटन स्थल बनाने की मांग भी की गई है.