बेगूसराय: केंद्र सरकार की ओर से खादी वस्त्रों को प्रमोट करने के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण शहर के कॉलेजिएट स्कूल स्थित खादी के मुख्य बिक्री केंद्र की जमीन बैंक की ओर से नीलाम हो गई है. इसको लेकर कर्मचारी काफी परेशान थे. ऐसे में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर के बाद डीएम ने संज्ञान लिया और खादी ग्राम उद्योग की जमीन नीलाम होने के मामले में जांच का आदेश दिया है. साथ ही कहा कि दोषी पाए गए तो लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने दिया जांच का आदेश
बता दें कि बीते 7 फरवरी को ईटीवी भारत की ओर से प्रसारित खबर 'खादी ग्राम उद्योग की जमीन हुई नीलाम, लोग प्रशासन से लगा रहे मदद की गुहार' पर बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने संज्ञान लिया है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया ईटीवी भारत की खबर के जरिए इस मामले को संज्ञान में लिया गया है. जिस पर उन्होंने जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह पूरी प्रक्रिया का अध्ययन करें. वह जांच कर बताएं कि किस परिस्थिति में खादी ग्राम उद्योग को अपनी जमीन मॉर्गेज करनी पड़ी और बैंक ने किस प्रक्रिया के तहत खादी ग्राम उद्योग की जमीन को नीलाम किया.