बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

बछवारा प्रखंड का दियारा इलाका 10 दिनों से बाढ़ की चपेट में है, लेकिन प्रशासन ने अब तक न नाव और न ही पशुओं के चारे की व्यवस्था की है. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत

By

Published : Sep 25, 2019, 5:06 PM IST

बेगूसराय: जिले में बछवारा थाना क्षेत्र के नारेपुर सरवनटोल में बुधवार को एक 8 वर्षीय छात्रा की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सरवनटोल निवासी नवल यादव की 8 वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी अपने दरवाजे पर खेल रही थी. इसी दौरान दरवाजे के बगल में पैर फिसलने से वह 8 फीट गहरे पानी में चली गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

शव के साथ परिजन

बाढ़ की चपेट में है पूरा इलाका
गौरतलब है कि बछवारा प्रखंड का दियारा इलाका इन दिनों बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. स्थानीयों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. उन्होंने बताया कि पूरा इलाका 10 दिनों से बाढ़ की चपेट में है, लेकिन प्रशासन ने अब तक न नाव और न ही पशुओं के चारे की व्यवस्था की है.

बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत

गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव
इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृतक की परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी से निकाला गया. मौके पर घंटों बाद भी स्थानीय पुलिस नहीं पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details