बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में अपराधियों ने बच्चे पर दागी गोली, फिर घायल बच्चे को इंजेक्शन देने आए कंपाउंडर पर भी की फायरिंग

Firing In Begusarai: बेगूसराय में गोलीबारी की घटना सामने आई है. अपराधियों ने प्रतिशोध में घायल बच्चे को इंजेक्शन देने आए कंपाउंडर को भी गोली मार दी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में फायरिंग
बेगूसराय में फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 1:09 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधी गिरोह ने एक बच्चे को गोली मार दी जिससे वो घायल हो गया. बच्चे को इंजेक्शन देने गए कंपाउंडर को भी अपराधियों ने गोली मार है. इस घटना को अंजाम देने वाला अपराधी हाल ही मे जेल से छूट कर आया है. जिसके बाद उसने ताबरतोड़ गोलीबारी करते हुए बच्चा समेत दो लोगों को घायल कर दिया. घटना मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के सिबरी गांव की है.

जेल से छूटकर आया था अपराधी:गोली चलाने का आरोप मंजेश नाम के एक अपराधी और उसके साथी पर लगा है. वहीं इस मामले में पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार मंजेश कुछ दिन पूर्व ही जेल से निकलकर गांव आया है. वो नशे का आदि बताया जा रहा है. शनिवार के दिन मंजेश ने राह चलते एक 10 वर्षीय बच्चे को गोली मार दी थी जिससे वो घायल हो गया.

इंजेक्शन देने आए कंपाउंडर को मारी गोली:बच्चे को गोली लगने के बाद काफी बवाल हुआ और इस मामले में मंजेश और उसके साथियों पर मंझौल सहायक थाना क्षेत्र में मामला भी दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस मंजेश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में जब शनिवार की रात घायल को सुई देने कंपाउंडर मोहम्मद चांद उसके घर पर गया तो वापस लौटने के दौरान मंजेश और उसके साथियों ने चांद को भी गोली मार दी. कंपाउंडर भी इस घटना में घायल हो गया है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली: इस संबंध में घायल मोहमद चांद ने बताया कि "जब मैं बच्चे को सुई देकर वापस अपने घर आ रहा था तब गांव मे ही अपराधी मंजेश और उसके साथियों ने गोली मार दी. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है."इस संबंध मे गावं के मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि मंजेश इलाके का नामी अपराधी है और उसके द्वारा दिन में बच्चे पर गोली चलाई गई थी. इस घटना में गोली ग्रिल से टकराते हुए बच्चे को जा लगी थी.

"मोहमद चांद बच्चे को सुई देने गया था और वह जैसे ही वापस लौटा की घात लगाए मंजेश और उसके साथियो ने प्रतिशोध में मोहम्मद चांद को गोली मारकर घायल कर दिया. उक्त घटना के बाद केस दर्ज कराया गया था. पुलिस लगातार मंजेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक मंजेश पुलिस की पकड़ से बाहर है."-राजेश कुमार, मुखिया मंझोल

पढ़ें-Begusarai Crime : हत्या के आरोपी के घर पर तोड़फोड़, गोली लगने से हुई थी युवक की मौत

पढ़ें-Begusarai Crime : बेगूसराय में दबंगों ने बाप-बेटे समेत 3 लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, गाड़ी लगाने के विवाद में फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details