बेगूसराय: कोरोना वायरस के संक्रमण ने अब प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया है. कुल संक्रमितों की संख्या 882 हो गई है. वहीं, 334 मामले अभी भी एक्टिव हैं. संक्रमण शहरी इलाकों समेत पूरे जिले में तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमण के शिकार आमलोग, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और अब पत्रकार भी होने लगे हैं. जिले मेंं कोरोना से संक्रमित होकर 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
बेगूसराय में कोरोना का कहर, 882 पहुंची संक्रमितों की संख्या
बेगूसराय में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब तक 882 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Hhhh
कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. लॉकडाउन जारी रहने के साथ-साथ जिला प्रशासन आम लोगों से लगातार अपने घर में के अंदर रहने की अपील कर रहा है ताकि कोरोना वायरस के तेजी से फैलते चेन को तोड़ा जा सके.
जिले में कोरोना वायरस की स्थिति
- कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या- 882
- कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 334
- अब तक स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या- 530
- कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या- 8
- जांच के लिए भेजे गए कुल सैंपल की संख्या- 12099
- रिपोर्ट प्राप्त हुए कुल सैंपल की संख्या- 11737
- निगेटिव रिपोर्ट की संख्या-10855
- प्रतीक्षित रिपोर्ट की संख्या- 362