बेगूसराय: इलाके में लगातार व्यवसायियों पर हो रहे हमले से लोगों में गुस्सा है. वीरपुर के गल्ला व्यवसायी पृथ्वी चौधरी की हत्या के बाद व्यवसायियों ने आंदोलनकारी रूख अपना लिया है. हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को एनएच 31 जाम रखा. आज भी प्रदर्शन जारी है.
गुस्साए व्यापारियों ने वीरपुर बाजार घंटो बंद रखा. वहीं, बखरी में भी एक व्यवसायी पर गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों का गुस्सा और फूट पड़ा.
टारगेट पर व्यवसायी
लगातार कारोबारियों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमले के विरोध में लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कई जगह पैदल मार्च और विरोध सभा का आयोजन किया गया है. बढ़ते अपराध को देखते हुए व्यापारी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. साथ ही उनकी मांग है कि 72 घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए.
व्यवसायियों का विरोध प्रदर्शन आंदोलन की चेतावनी
पिंटू कुमार का कहना है कि हम सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन व्यापारियों की हत्या की खबरें आती हैं. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो हम अपना-अपना व्यवसाय बंद कर देंगे और ताला लगाकर आंदोलन पर बैठ जाएंगे.
सामने आए कई कत्ल
गौरतलब है कि बुधवार को वीरपुर के गल्ला व्यवसायी पृथ्वी चौधरी की नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके कारण लोगों में काफी है. इसके ठीक 2 दिन पहले बखरी में भी एक व्यवसायी की दुकान पर गोलीबारी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था.
'कान में तेल डाले बैठी पुलिस'
लोगों का कहना है कि इसमें भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. व्यवसायियों से जुड़े आपराधिक मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और पुलिस सुस्त है. ऐसे में कारोबरी बहुत चिंतित हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.