बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः शिक्षिका से दिन दहाड़े साढ़े चार लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद

घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक बाइक पर सवार दो अपराधी पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो जाते है.

साढ़े चार लाख की छिनतई

By

Published : Nov 25, 2019, 8:17 PM IST

बेगूसरायःजिले में बेखौफ अपराधियों ने छिनतई की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना क्षेत्र के रतनपुर थाना और नगर थाना बॉर्डर शहर जी. डी कॉलेज के पास की है. यहां अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका से चार लाख 75 हजार रुपये छीन कर चलते बने. भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों की इस वारदात ने एक बार फिर से पुलिसिया व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.

बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पीड़ित शिक्षिका अर्चना कुमारी ने बताया की वह बैंक से पैसा निकाल कर अपने बेटे के लिए एक दुकान पर किताब खरीदने गई थी. किताब खरीद कर लौटते समय बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसे से भरा बैग छिन कर फरार गए. उन्होंने कहा की जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक अपराधी पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़े-विधानसभा में गूंजा NRC का मुद्दा, लेफ्ट पार्टी ने किया प्रदर्शन

घटना सीसीटीवी में कैद
घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक बाइक पर सवार दो अपराधी पैसे से भरा बैग छिनकर फरार हो जाते है. वहीं आस-पास मौजूद लोग तमाशबीन होकर देखते रह जाते है.

पीड़ित शिक्षिका अर्चना कुमारी

सीमा अधिकार क्षेत्र में उलझी पुलिस
शिक्षिका के मुताबिक वो जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए बैंक से पैसा निकाली थी. खास बात यह है कि अपराध कि घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. बावजूद इसके रतनपुर थाना और नगर थाना मामले को अपने अपने इलाके का नहीं मान रही है. एक तरफ जहां बेखौफ अपराधी खुलेआम लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. वहीं, पुलिस अभी भी अपने सीमा अधिकार क्षेत्र में उलझी हुई है.

सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मामले में डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया शिक्षिका अर्चना कुमारी फिलहाल नगर थाना क्षेत्र कपस्या में किराए के मकान में रहती है. वह जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा से चार लाख 75 हजार रुपए निकाल कर घर वापस जा रही थी. इसी दौरान जब वह एक किताब की दुकान पर कुछ किताब को देखने लगी तो घात लगाए अपराधियों ने उनके हाथ से रुपए भरा बैग छिनतई कर मौके से फरार हो गए. डीएसपी ने कहा की सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details