बेगूसराय: जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर रसीदपुर के पास बेगूसराय- समस्तीपुर बॉर्डर को सील कर दिया है. वहीं चेकपोस्ट लगाकर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. तीन शिफ्टों में पुलिसकर्मियों द्वारा बेगूसराय-समस्तीपुर बॉर्डर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
बेगूसराय-समस्तीपुर बॉर्डर सील, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद DM का फैसला
बेगूसराय में पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरा प्रशासन महकमा सतर्क हो गया है. इसको लेकर सदर अस्पताल परिसर में भी आम लोगों के साथ-साथ पत्रकारों की भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
बता दें कि 7 अप्रैल को जिले में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद समस्तीपुर जिला प्रशासन भीअलर्ट मोड में है. वहीं समस्तीपुर जिले में एक भी कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव केस नहीं मिला है. बेगूसराय में पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरा प्रशासन महकमा सजग और सतर्क हो गया है. इसको लेकर सदर अस्पताल परिसर में भी आम व्यक्ति और पत्रकारों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
डीएम ने रसीदपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण
वहीं जिलाधिकारी कुमार रवि ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों के साथ रसीदपुर बॉर्डर एवं नजदीक के अजनोल गांव का निरीक्षण किया है. वहां पोस्ट बनाकर मजिस्ट्रेट सहित पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके लिए दलसिंहसराय अनुमंडल पदाधिकारी को आदेश देकर सीमा की जानकारी लेते रहने को कहा गया है.