बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: DM ने नल जल योजना का किया निरीक्षण, अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश

बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में नल जल योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यपालक अभियंता अली हैदर, एसडीओ रूपेश कुमार, अपर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, जेई विद्यानंद सिंह मौजूद रहे.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Nov 29, 2020, 1:28 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में नल जल योजना का निरीक्षण करने पहुँचे .इस दौरान कार्यपाल अभियंता अली हैदर, एसडीओ रूपेश कुमार, अपर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, जेई विद्यानंद सिंह मौजूद रहे.

घटिया निर्माण कार्य से नाराज दिखे जिलाधिकारी
चेरियाबरियारपुर प्रखंड के बिक्रमपुर और गोपालपुर पंचायत में नल जल योजना के तहत पानी लोगों को नहीं मिल रहा है. घरों में लोगों के नल लगाने की गुणवत्ता काफी घटिया देखने को मिली. जिसके बाद डीएम ने कार्य एजेंसी के उपस्थित अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने के लिए टीम बढ़ाने की सख्त हिदायत दी.

बेगूसराय DM ने नल जल योजना का किया निरीक्षण

2013-14 में शिलान्यास हुई योजना की शुरुआत अबतक नहीं हुई
साल 2013-14 मे उक्त प्लांट का शिलान्यास तत्कालीन जल संसाधन मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने किया था. परंतु जमीन उपलब्धता मे हुई देर के कारण 2017 से कार्य प्रारंभ किया गया. लेकिन आज तक सभी पांच पंचायतों मे शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पाया है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित बीडीओ और पंचायतीराज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नियमिय रूप से सभी योजनाओं का निरीक्षण करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details