बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: MRD कॉलेज गबन मामले में सहायक लेखापाल गिरफ्तार, 2 अन्य आरोपी फरार

बेगूसराय में एमआरडी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल में गबन करने के मामले में शनिवार को कोर्ट से आदेश लेकर खोदावंदपुर पुलिस कुर्की वारंटी के लिए इस्तेहार चिपकाने पहुंची. जहां से पुलिस ने एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

Assistant accountant arrested
सहायक लेखापाल गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2020, 1:43 PM IST

बेगूसराय: जिले के एमआरडी इंटरमीडिएट कॉलेज मेघौल के 39 लाख 48 हजार रुपये गबन मामले में कोर्ट का नया फैसला आया है. आरोपी के घर मंझौल कोर्ट से खोदावंदपुर पुलिस को कुर्की के लिए आदेश दिया गया. वहीं, शनिवार को कोर्ट से इस्तेहार लेकर पुलिस आरोपियों के घर चिपकाने पहुंची. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

गबन के आरोपी की तलाश
बता दें कि खोदावंदपुर थाने में दर्ज मामले के आरोपी पूर्व प्राचार्य प्रो. एकनाथ पाठक और लेखापाल शंभू महतो फरार चल रहे हैं. जबकि सहायक खाता संचालक प्रो. शिवाज्ञा साहु की गिरफ्तारी चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव से इस्तेहार चिपकाने पहुंची खोदावंदपुर थाना पुलिस ने उनके घर से कर ली है. वहीं, इस मामले के दो और आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों आरोपी को स्थानीय पुलिस का संरक्षण मिल रहा है.

22 नवंबर 2019 को दर्ज हुआ था मामला
कॉलेज के गबन मामले में वर्तमान प्रभारी प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार चौधरी की ओर से खोदावंदपुर थाने में 22 नवंबर 2019 को एक नामजद प्राथमिकी कांड संख्या- 254/019 दर्ज करवाया गया था. इसमें कॉलेज के तीन शिक्षकों को नामजद किया गया था. पुलिस अनुसंधान में आरोप सही पाये जाने के बाद न्यायालय की ओर से इन तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निर्गत किया गया. इस मामले की जांच में पुलिस अधिकारी कपिलदेव कुमार शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details