बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मटिहानी पीएससी में कोरोना टीका की शुरूआत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने लिया कोरोना का पहला टीका

राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटिहानी में सोमवार से कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान कोविड का पहला वैक्सीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुमारी अंशु को दिया गया.

बेगूसराय
मटिहानी पीएचसी में कोरोना टीका की शुरुआत

By

Published : Jan 26, 2021, 11:45 AM IST

बेगूसराय:जिले के मटिहानी पीएससी में राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त निर्देश पर कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान कोविड का पहला वैक्सीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुमारी अंशु को दिया गया.

ये भी पढ़ें..पटना AIIMS में कोरोना वायरस से 3 की मौत, 2 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि

पहले से रजिस्टर स्वास्थ्य कर्मी का ही किया जाएगा वैक्सीनेशन
मटिहानी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार झा ने बताया कि इस वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में पहले से रजिस्टर स्वास्थ्य कर्मी को ही कोविड-19 का वैक्सीन दिया जाएगा. मटिहानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक सौ स्वास्थ्य कर्मियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन प्रोटोकॉल के तहत टीकाकरण के बाद टीका लेने वाले लोगों को अवलोकन कक्ष में बैठाया जाता है.

ये भी पढ़ें..अच्छी खबर: 9 महीने बाद बिहार में एक दिन में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 100 से कम, 20 जिलों में कोई केस नहीं

मौके पर कई लोग मौजूद
इस मौके पर डॉ. अभिनव कुमार रस्तोगी, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर प्रकाश कुमार, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, परियोजना सहायक पिंकल कुमार, हेल्थ मैनेजर श्रीमोद कुमार, प्रखंड मूल्यांकन एबंम अनुश्रवण सहायक नेहा कुमारी, अकाउंटेंट प्रीति कुमारी, अकाउंटेंट पूनम कुमारी, लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार इत्यादि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details