बेगूसराय: आपसी रंजिश में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना बलिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 की है.
यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिस कर्मी घायल
घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी घर की महिलाओं को देखकर अश्लील हरकतें करता था. जिसपर उसे कई बार टोका गया. वहीं, पड़ोसी के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत भी की गई.
परिजनों ने बताया कि थाने में शिकायत की जानकारी मिलने पर मंगलवार देरशाम पड़ोसी 10 लोगों के साथ घर घुस गया और मारपीट करने लगा. इस घटना में बबली देवी, आशा देवी ,रणवीर यादव, धर्मवीर यादव, शिवराज देवराज कुमार सत्यम कुमार और रितिक रोशन कुमार बुरी तरह घायल हो गए.