बिहार

bihar

ETV Bharat / state

INTER EXAM: दूसरे दिन की परीक्षा से 300 छात्र रहे अनुपस्थित

जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र झा ने बताया कि दूसरे दिन की पहली पाली में 18582 बच्चे आवंटित थे. जिसमें से 18382 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 300 अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सख्ती की वजह से छात्र-छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित हो रहे हैं.

begusarai
begusarai

By

Published : Feb 5, 2020, 3:02 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 5:16 AM IST

बेगूसराय: जिले में 29 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित की जा रही है. जिसमें कुल 38725 छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं. मंगलवार को दूसरे दिन की परीक्षा में 300 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. वहीं, कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया.

बता दें कि मंगलवार को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के केमिस्ट्री विषय की परीक्षा थी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के राजनीतिक शास्त्र और वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी.

दूसरे दिन की परीक्षा से 300 छात्र रहे अनुपस्थित

300 छात्र रहे अनुपस्थित
जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र झा ने बताया कि दूसरे दिन की पहली पाली में 18582 बच्चे आवंटित थे. जिसमें से 18382 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 300 अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सख्ती की वजह से छात्र-छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित हो रहे हैं.

कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कड़े प्रावधान
कई परीक्षा केंद्रों के बाहर प्रश्न पत्र वायरल होने की अफवाह से छात्र-छात्राएं परेशान रहे. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए कई कड़े प्रावधान किए हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन भी कठोर कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 5:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details