बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांका-देवघर मुख्य सड़क मार्ग स्थित राजवाड़ा पुल पर देर शाम अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल रंजीत कुमार पाठक को कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. वहीं, मृतक की पहचान रतैठा गांव के ही बंटी पाठक के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बांका में 140 लीटर देसी शराब शराब नष्ट, 1 गिरफ्तार
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपनी बाइक पर सवार होकर देवघर से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार के कारण राजवाड़ा पुल के ठीक पहले सामने से आ रहे अज्ञात ट्रैक्टर की रौशनी से बाइक चालक रंजीत का संतुलन बिगड़ गया और बाइक ट्रैक्टर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला टायर और रीम टूटकर अलग हो गया. वहीं, पीछे बैठा बंटी करीब दस फुट आगे सड़क पर मुंह के बल गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकलने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें-बांका में भूमाफियाओं के बीच हिंसक झड़प, घटनास्थल से बैरंग लौटी पुलिस
पुलिस जांच में जुटी
सड़क दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना कटोरिया थाना और अस्पताल को दी. सूचना मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मनीष आनंद, सअनि सरवी कुमार, विपिन यादव सदल बल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकलने में सफल रहा. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.