बांका:जिले के रजौन प्रखंड स्थित वृंदा फ्यूल सेंटर में पेट्रोल की जगह पानी निकलने पर ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान शुरू में तो पंप वाले ने अपनी हनक दिखाने का प्रयास किया, लेकिन जब बड़ी संख्या में ग्राहक इस हंगामे में शामिल हो गए तो पंप मालिक को भी बैकफुट पर लौटना पड़ा.
पेट्रोल की जगह डाला गया पानी
ग्राहकों का आरोप था कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर अपने वाहनों में पेट्रोल डलवाए, लेकिन पंप वाले ने उनकी टंकियों में पेट्रोल की जगह पानी डाल दिया. किसी ग्राहक ने बताया कि कुछ ही दूर बाद उनके वाहन का स्टार्ट बंद हो गया तो कुछ ने कार्ब्यूरेटर में पानी जाने की वजह से वाहन को भारी क्षति का आरोप लगाया.
पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
हंगामे के दौरान स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. ग्राहकों की भारी दबिश के बाद पंप मालिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि जानबूझकर उन्होंने ऐसा नहीं किया. शायद किसी लीकेज की वजह से टैंक में पानी चला गया होगा, क्योंकि बारिश का मौसम है. यह भी तर्क दिया गया कि 2000 लीटर से कम स्टॉक रहने पर वाष्पीकरण भी होता है, जिससे ऐसी समस्या उत्पन्न हो सकती है.
बुधवार को ही टैंक में भरा गया था पेट्रोल
जानकारी के मुताबिक बुधवार को ही पेट्रोल पंप के टैंक में बरौनी से आई टैंकर पेट्रोल अनलोड किया था. आखिरकार ग्राहकों के आक्रोश के सामने पेट्रोल पंप मालिक को झुकना पड़ा. पेट्रोल पंप मालिक के इस आश्वासन के बाद कि सब के तेल बदल दिए जाएंगे और जिनके वाहन में प्रॉब्लम हुआ है उसे ठीक कराने में लगने वाले व्यय का भी वहन पेट्रोल पंप द्वारा किया जाएगा. इसके बाद ग्राहकों ने हंगामे को विराम दिया.