बांका:बिहार के बांका में एक युवक की जख्मी हालत में अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में परिजन युवक की हत्या (Youth murdered in Banka) का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में युवक की मौत हुई है. दरअसल, बांका के गोवाबखार गांव में दोमुहान निवासी भैरव सिंह (32) मौत हो गयी है. परिजनों ने घटना को हत्या बताया और दोमुहान पंचायत के ही मुखिया रेखा देवी के बेटे टुनटुन महतो पर पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ बांका पुलिस का कहना है कि हत्या नहीं, सड़क दुर्घटना की वजह से युवक की मौत हुई है.
ये भी पढ़ेंःसंदेहास्पद स्थिति में 28 वर्षीय महिला की मौत, हत्या के आरोप में ससुराल पक्ष के 10 लोगों पर FIR
परिजन लगा रहे हत्या का आरोपः मृतक के बहनोई सुधांशु सिंह का कहना था कि युवक भैरव सिंह अपनी मां को बाइक से लेकर बांका जा रहा था. इसी बीच टुनटुन महतो रास्ते में मिला और बालू के कारोबार का बकाया पैसे ले लेने को कहा. जब भैरव सिंह बाइक से उतर कर पैसा लेने चला गया. तभी उसे कंबल से ढंक कर उसकी बेहरमी से पिटाई की गई. इससे भैरव सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी है. हालांकि, पीड़ित परिवार की ओर से किसी ने अब तक पुलिस को आवेदन नहीं दिया है.
"भैरव सिंह अपनी मां को बाइक से लेकर बांका जा रहा था. इसी बीच टुनटुन महतो रास्ते में मिला और बालू के कारोबार का बकाया पैसे ले लेने को कहा. जब भैरव सिंह बाइक से उतर कर पैसा लेने चला गया. तभी उसे कंबल से ढंक कर उसकी बेहरमी से पिटाई की गई. इससे भैरव सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी"-सुधांशु सिंह, मृतक का बहनोई
पुलिस बता रही अलग कहानीःइधर सदर अस्पताल में मौत की सूचना मिलते ही बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी, टाउन थाना प्रभारी शंभु यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विजय कुमार चौधरी से भी जानकारी हासिल की. इसके बाद एसडीपीओ ने कहा कि टाउन थाना को गोवा बखार गांव के पास सड़क दुर्घटना में युवक के जख्मी होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस अधिकारियों को भेज गया और अपनी बाइक के साथ गिरे युवक को उठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इलाज कराया गया और थोड़े ही देर में भैरव सिंह की मौत हो गयी.
"टाउन थाना को गोवा बखार गांव के पास सड़क दुर्घटना में युवक के जख्मी होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस अधिकारियों को भेज गया और अपनी बाइक के साथ गिरे युवक को उठा कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई"-बिपिन बिहारी, एसडीपीओ बांका
मुखिया के बेटे के साथ मिलकर बालू का कारोबार करता था भैरव सिंहःमृतक के बहनोई का कहना है कि दोमुहान में सुधांशु के घर के पास नदी में बालू है. वहीं गोवा बखार में टुनटुन महतो के घर के पास भी नदी है.दोनों बालू का कारोबार ही करते थे. इसी कारोबार को लेकर दोनों पहले एक साथ ही काम करते थे, लेकिन कुछ दिन पहले दोनों में पैसे लेन देन को लेकर विवाद हो गया था. तब से दोनों अलग काम करने लगे, लेकिन कुछ दिनों पूर्व दोनों में पैसा दे देने की सहमति बन गयी थी. इसी का लाभ टुनटुन महतो ने उठाया है और भैरव सिंह की हत्या कर दी.