बांका: जिले के जयपुर में स्थानीय मुखिया के भतीजे की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक 18 साल का छात्र नारायणपुर का रहने वाला था, जो 10वीं में पढ़ता था.
बांका: करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत
छोटे भाई ने नीचे से बार-बार आवाज लगाई. वहीं कोई जवाब नहीं आने पर वह खुद छत गया. उसने वहां देखा तो सोनू जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा था. उसके चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने सोनू को अचेत अवस्था में नीचे उतारा. इस घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
करंट लगने से मौत
घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए देवघर ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि ब्रह्मदेव शर्मा का बड़ा पुत्र सोनू कुमार चरकापाथर स्थित अपने आवास में लगे डीटीएच का सिग्नल मिला रहा था, जबकि छोटा पुत्र राहुल छत के नीचे से सिग्नल बता रहा था. इसी दौरान डीटीएच का एलएमबी छात्र के सीने से सटते ही जोरदार शॉट लगने से वो छत पर गिर गया. बदकिस्मती से उस समय बारिश भी हो रही थी और बिजली चमक रही थी.
परिवार में पसरा मातम
मौके पर छोटे भाई ने नीचे से बार-बार आवाज लगाई. वहीं कोई जवाब नहीं आने पर वह खुद छत गया. उसने वहां देखा तो सोनू जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा था. उसे उठाना चाहा तो उसे भी जोरदार झटका लगा, हालांकि वह बाल-बाल बच गया. उसके चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने सोनू को अचेत अवस्था में नीचे उतारा. इस घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.