बांका:जिले के धोरैया थाना क्षेत्र(Dhoraiya Thana) अंतर्गत सिज्झत गांव के महादलित टोला में मिट्टी की दीवार (Earthen Wall) गिरने से एक बच्चे की मौत (Death In Banka) हो गई है. मृत बच्चे की पहचान पप्पू मांझी के 6 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई है. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बच्चा गांव पर ही आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) में पढ़ता था.
यह भी पढ़ें-गया: वार्ड सदस्य की आहर में डूबने से मौत, गोताखोरों ने 14 घंटे बाद निकाला शव
बताया जा रहा है कि प्रीतम अपने घर से कुछ ही दूरी पर खेलने जा रहा रहा था. इसी दौरान अरुण मांझी के घर के सामने से गुजर रहा था. तभी मिट्टी ती दीवार अचानक भर भराकर गिर पड़ी. दीवार की चपेट में प्रीतम आ गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया.
दीवार के नीचे दब जाने की वजह से गंभीर रूप से घयाल होकर प्रीतम बेहोश हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने दीवार का मलवा हटाकर बच्चे को बाहर निकाला. परिजन बच्चे को इलाज के लिए सन्हौला लेकर जा ही रहे थे लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बच्चे का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बच्चा गांव के ही आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ाई करता था. बच्चे की मौत की सूचना पाकर निवर्तमान मुखिया उमेश प्रसाद सिंह सिज्झत गांव पहुंचे. जहां मृत बच्चे के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. बच्चे की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ धोरैया विधायक भूदेव चौधरी भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिले. बच्चे के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजा देने की अपील की है.
यह भी पढ़ें-पिकनिक बन गया काल, रोहतास के मांझर कुंड में डूबकर 2 दोस्तों की मौत
यह भी पढ़ें-जमुई : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से लड़के की मौत