बांकाः जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्र के बीच ग्रुप मैसेजिंग को लेकर बहस हो गई. बहस के दौरान बात इतनी बढ़ गई की सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र की जमकर पिटाई कर दी. मामलें में जूनियर छात्र ने बताया की ग्रुप में अच्छी मैसेज की थी बावजूद इसके सीनियर ने प्रताड़ित कर पीटा.
'सीनियर बार-बार बनाते हैं टारगेट'
पीड़ित छात्र आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रुप में अच्छा मैसेज किया था. सीनियर इसके लिए मना कर रहे थे. आशीष ने आगे बताया कि उसने सीनियर से पूछा मैसेज करने में क्या बुराई है. इसपर सीनियर उग्र हो गए और कॉलेज कैंपस के बाहर नाश्ता करते समय सीनियर ने सॉफ्ट टारगेट बनाकर बेरहमी से पिटाई की.