बांका: बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बांका में प्रशिक्षण का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों को बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराये जाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. समाहरणालय के सभाकक्ष में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों को चुनाव की हर बारीक पहलुओं से अवगत कराया गया. सेक्टर अधिकारियों को डीडीसी सह बेलहर विधानसभा के निर्वाची अधिकारी रवि प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर निधि कुमारी, उपनिर्वाचन अधिकारी सुरेश प्रसाद सहित मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया.
चुनाव के दिन हेल्प डेस्क लगातार करेगा काम
मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार रजक ने बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधा से लेकर ईवीएम और वीवीपैट को इस्तेमाल की तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. साथ ही अधिकारियों से डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से मास्टर ट्रेनर ने नजरी नक्शा तैयार करने, रुट तैयार करने का तरीका और चुनाव के दौरान बीएलओ की भूमिका के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि कोरोना के मद्देनजर विशेष पहल करते हुए चुनाव के दिन हेल्प डेस्क लगातार काम करेगा. थर्मल स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम सभी बूथों पर तैनात रहेंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान केंद्रों पर तीन अलग-अलग कतार बनाना है.