बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में बालू माफियाओं ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में SDPO घायल

महगामा गांव में कुछ बालू माफियाओं ने लाठी और कुदाल से एसडीपीओ पर हमला शुरू कर दिया. इस घटना में एसडीपीओ बुरी तरह से जख्मी हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

SDPO घायल

By

Published : Oct 23, 2019, 12:03 PM IST

बांका: जिले में बालू माफिया का मनोबल बढ़ता जा रहा है. पुलिस और प्रशासन को लेकर उनके अंदर कोई खौफ नहीं है. ताजा मामाला अमरपुर के जेठोर नदी के नजदीक महगामा गांव का है. यहां के घाट पर माफियाओं ने एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया.

बालू डंपिंग की मिली थी सूचना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात पुलिस को जानकारी मिली कि अमरपुर जेठोर नदी के पास महगामा गांव में बालू डंपिंग का काम हो रहा है. इसके बाद बांका एसडीपीओ के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची. यहां उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिसे छुड़ाने के लिए माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

इटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बालू माफियाओं के साथ हुआ मुठभेड़
पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलाई. इसी बीच कुछ बालू माफियाओं ने लाठी और कुदाल से एसडीपीओ पर हमला शुरू कर दिया. इस घटना में एसडीपीओ बुरी तरह से जख्मी हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम कुंदन कुमार और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर एसडोपीओ का हालचाल जाना. साथ ही छापामारी के लिए महगामा गांव निकल पड़े.

रोते बिलखते परिजन

गांव से मिली लाश
छापेमारी के दौरान पुलिस को महगामा गांव से एक लाश भी बरामद हुई है. शव की पहचान फंटूश यादव के रूप में हुई है, जो महगाम गांव का ही निवासी था.मामले में डीएम ने एसपी को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही कई थानों की पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details