बांका: सड़क दुर्घटना से बचने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूकता फैलाया जाएगा. इसके लिए समाहरणालय परिसर से डीएम सुहर्ष भगत और डीडीसी रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
17 फरवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा माह
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रथ जिला मुख्यालय से निकलकर विभिन्न प्रखंडों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा.
जिला सड़क सुरक्षा समिति के अधिकारी इस दौरान कॉलेजों के छात्रों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाएंगे. इसके अलावा प्रदूषण जांच केंद्र पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. परिवहन अधिकारियों के माध्यम से जिले के सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला जाएगा और लोगों को परिवहन विभाग के नियमों से अवगत कराया जाएगा. जेबरा क्रॉसिंग की पेंटिंग, लेन मार्किंग, ब्लैक और ग्रे स्पॉट्स को चिह्नित करवाया जाएगा ताकि सुरक्षा के मानकों का ख्याल रखा जा सके.
रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन
"सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जिले के सदर अस्पताल में डॉक्टरों के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. सड़क सुरक्षा विषय पर जिले के स्कूलों और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. परिवहन विभाग के अधिकारियों के माध्यम से परमिट पर विशेष अभियान चलाया जाएगा और फिटनेस कैम्प का आयोजन किया जाएगा. सड़क सुरक्षा के इस मुहिम में रेड क्रॉस की टीम को भी शामिल किया गया है."- सुहर्ष भगत, डीएम
यह भी पढ़ें-डीएम ने सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ, गुब्बारे उड़ाकर दिया जीवन रक्षा का संदेश