बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की मतदान करने की अपील

बांका में चुनाव को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की गई.

banka
फ्लैग मार्च

By

Published : Oct 25, 2020, 6:47 PM IST

बांका (अमरपुर):शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च अमरपुर थाना परिसर से निकलकर शहर के गोला चौंक, बस स्टैण्ड, सिहुड़ी मोड़, धरानी, पुरानी चौंक, हाट परिसर, मोदी टोला होते हुए पुन: थाना परिसर पहुंची.

मतदान करने की अपील
इस दौरान थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने आम लोगों से शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की. मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शहर के सीमावर्ती इलाकों में लगे चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग में तेजी लाई गयी है.

चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग
तीन शिफ्ट में पुलिस कर्मी और वरीय अधिकारी गण छोटी और बड़ी वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं. असामाजिक तत्वों के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.

इस अवसर पर प्रशिक्षु दारोगा छोटु कुमार, पलटु कुमार, सिनियर चौकीदार महेन्द्र यादव, मुकेश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में एसएसबी के जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details