बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमरपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.

banka
बांका

By

Published : Sep 28, 2020, 5:14 PM IST

बांका (अमरपुर): आगामी विधानसभा चुनाव की तारिखों की घोषणा होते ही सरकार और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया गया है. वहीं चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमरपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया.

एसडीपीओ के नेतृत्व में रविवार को पूरे अमरपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. इसमें सीआईएटी के जवान के अलावा अमरपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ शामिल हुए. पुलिस अधिकारियों का यह काफिला पवई, संग्रामपुर, दौना, डुमरिया होते हुए चिरैया पहुंची. जहां से वापस होकर पूरे अमरपुर बाजार का भ्रमण करते हुए थाना परिसर पहुंची.

शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना ही पहली प्राथमिकता
एस डी पी ओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. मौके पर उन्होंने आम लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कि अफवाहों पर ध्यान नही दें और निर्भीक होकर मतदान करें. पुलिस प्रशासन हमेशा आपलोगों के साथ है. फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, सीआईएटी के जवान, स्थानीय चौकीदार समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details