बांका: जिले में सीबीएसई 10वीं में अद्वैत मिशन स्कूल के निखिल को 99 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर घोषित किया गया है. इसके साथ टॉप-5 में अद्वैत मिशन के बच्चों ने ही कब्जा जमाया हैं. वहीं जिला टॉपर में दूसरे स्थान पर भी अद्वैत मिशन स्कूल के छात्र निखिल ने 98 प्रतिशत अंक के साथ अपना परचम लहराया. इसके साथ बीडी एकेडमी के 118 बच्चाें ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास किया हैं.
अद्वैत मिशन स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
सीबीएसई ने देर से ही सही 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें बांका के अद्वैत मिशन स्कूल के बच्चों ने परचम लहराया हैं. बांका जिले के टॉप-5 में अद्वैत मिशन स्कूल के पांच बच्चों ने अपना कब्जा जमाया है. जिला टॉपर में प्रथम श्रेणी पर 99 प्रतिशत अंक लाकर अद्वैत मिशन स्कूल के निखिल कुमार ने अपना जगह बनाया है.
छात्र को मिठाई खिलाते परिजन निखील बने जिला टॉपरनिखिल के जिला टॉपर बनते ही उनके घर खुशी की लहरें दौड़ पड़ी. जबकि इसी स्कूल के एक और छात्र निखिल कुमार ने जिला टॉपर की सूची में दूसरा स्थान 98, मुस्कान कुमारी 98 प्रतिशत, सुजल कुमार 97 प्रतिशत,आदर्श कुमार व अतुल कुमार 96 प्रतिशत, पूजा कुमारी ने 95 प्रतिशत लाकर जिला टॉप फाइव में जगह बना लिया हैं.
अद्वैत मिशन स्कूल के बच्चों ने टॉप-5 में बनाया जगह अद्वैत मिशन स्कूल के बच्चों को जिला टॉप फाइव में जगह बनाने के लिए बधाई के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना की गई. वहीं जिला टॉपर बने निखिल ने गणित, संस्कृत और कम्प्युटर साईंस में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. निखिल ने कहा कि वह आगे इंजीनियर बनना चाहते हैं. निखील के पिता प्रभात चंद्र झा, माता प्रीति झा व बहन कोमल ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी.
एसवीपी विद्या विहार गुरुधाम के छात्रों ने जिले का बढ़ाया मान-सम्मानएसवीपी विद्या विहार गुरुधाम के छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर रिजल्ट प्राप्त किया है. विद्यालय की टाॅपर में चयन कुमार महतो ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर यमराज ने भी 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है. जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय की टाॅपर मनीषा कुमारी ने 92 प्रतिशत अंक हासिल किया है. पवन कुमार ने 91.8 हासिल किया.
118 बच्चों के आए प्रथम श्रेणीनवोदय के प्राचार्य वी रामनाथन ने बताया कि इस बार स्कूल के बच्चों ने काफी अच्छा रिजल्ट दिया है. अमरपुर के बीडी एकेडमी के 118 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास किया है. जबकि महज 17 बच्चों ने ही द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास किया है. विद्यालय के कृष्ण मोहन कुमार ने 94.4 प्रतिशत लाकर विद्यालय टाॅपर बना है, जबकि रितुराज ने 94.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय में दूसरा टाॅपर का स्थान प्राप्त किया. वहीं संस्था के प्रबंधक विशाल विक्रम ने बताया कि उनके स्कूल से 135 बच्चाें ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें सभीछाछ-छात्राएं प्रथम और द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं.