बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तालाब में डूबने से मां- बेटे की मौत, ग्रामीणों की मदद से अंतिम संस्कार

बांका में स्नान करने के दौरान मां-बेटे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. परिवार की स्थिति ठीक नहीं है लिहाजा ग्रामीणों की सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया.

मां और बेटे की मौत
मां और बेटे की मौत

By

Published : Mar 30, 2021, 9:03 PM IST

बांका : भीखनपुर गांव निवासी प्रकाश साह की पत्नी नीलिमा देवी और बेटा नंदलाल कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गांव के पास वाले तालाब में ही मां-बेटा स्नान के लिए गए थे. इसी दौरान बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. महिला ने अपने बच्चे को डूबता देख बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई

तालाब में डूबने से मां-बेटे की हुई मौत
जानकारी के अनुसार भीखनपुर गांव निवासी प्रकाश साह की पत्नी नीलिमा देवी और बेटा नंदलाल कुमार गांव के ही समीप महादेव कैरी तालाब में स्नान करने गए गए थे. इसी दौरान बच्चा गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा. महिला ने अपने बच्चे को डूबता देख बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. तालाब में पानी अधिक होने की वह से महिली भी डूब गई.

ये भी पढ़ें- खौलते तेल की कढ़ाई में गिरा 3 साल का मासूम, जिंदगी और मौत से लड़ रहा जंग

परिवार की है दयनीय स्थिति
ग्रामीणों ने बताया कि प्रकाश साह के परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. मृत महिला किसी तरह दूसरे के घर भीख मांगकर परिवार का भरण पोषण करती थी. इसी बीच इस घटना से परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ग्रामीणों की सहयोग से मां-बेटे का दाह संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से आपदा के तहत चार लाख का मुआवजा देने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details