बांका(चांदन):एमएलसी मनोज यादव बुधवार को अपने समर्थकों के साथ प्रखंड क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के कसई, बियाही, के साथ भैरोगंज धनुवसार, सूईया, बेलहर सहित दर्जन भर गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वज्रपात से हुए मृतक के परिजनों से मिलकर संतावना दिया. साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.
बांका: एमएलसी मनोज यादव ने कई गांव का किया दौरा, कई लोगों से की मुलाकात
एमएलसी मनोज यादव ने अपने अन्य समर्थकों के साथ चांदन प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजन को जल्द मुआवाजा दिलाने की मांग की.
एमएलसी मनोज यादव ने बताया वज्रपात से हुई मौत पर उनके परिजनों को आपदा के तहत जल्द सरकारी राशि दी जाएगी. इसको लेकर अधिकारियों से बात की गई है. उन्होंने इस सप्ताह के अंदर मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा.
वज्रपात से हुई थी मौत
बता दें कि चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के कसई गांव के जामुन यादव का वज्रपात से मौत हो गई थी. वहीं, उतरी वारने पंचायत के कुम्हरातरी गांव में प्रकाश यादव की पत्नी मंजू देवी भी मौत हुई थी, जबकि धनुवसार पंचायत के होरिलवाडीह गांव में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों से भी मिले और सांत्वना दी.