बांकाःहमेशा विवादों में रहने वालेगोपालपुर विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार बौंसी थाना क्षेत्र के श्यामबाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप जमीन काे लेकर हुए विवाद में बुरी तरह से फंस गए हैं. विवाद इस लिए गहरा गया कि विधायक गोपाल मंडल चार वाहनों के साथ दर्जनाें हथियार बंद गुर्गे के साथ पहुंचकर लोगों को जमीन खाली करने के लिए धमकाये. इस दौरान विधायक अपने पावर का नाजायज फायदा उठाते हुए नंद किशोर साह के साथ झड़प एवं गाली-गलौज करते हुए अपने गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की काेशिश की.
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी का बचाव करने पर RJD का तंज, 'मांझी के कार्यकाल में भी होते रहे हैं इस तरह के कार्यक्रम'
जबरन गाड़ी में बैठाने की काेशिश
जानकारी के मुताबिक गोपालपुर से जेडीयू विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल श्यामबाजार में चार वाहनों के साथ दर्जनाें हथियार बंद गुर्गे के साथ पहुंचकर लोगों को जमीन खाली करने के लिए धमकाने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 20 एकड़ जमीन खरीदे हैं. उन्होंने ग्रामीण नंद किशोर साह के साथ झड़प एवं गाली-गलौज करते हुए अपने गाड़ी में जबरन बैठाने की काेशिश की. जिससे आक्रोशित लोगों ने विधायक के काफिले को दो घंटे तक रोक रखा. वहीं, पुलिस और कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.
विधायक ने दी गाली
स्थानीय लोगों के कहना है कि विधायक ने हनक दिखाते हुए श्याम बाजार निवासी नंदकिशोर साह को प्लॉट पर देखकर कॉलर पकड़कर भद्दी-भद्दी गालियां दी. इस दौरान विधायक और उनके गुर्गे स्थानीय लोगों से भी बत्तीमीजी करते रहे. मौके पर बौंसी थाना पुलिस पहुंची और जदयू के जिला महामंत्री उमेश यादव ने आकर बीच बचाव किया. इस दौरान काफी संख्या में जमा लोगों ने विधायक गोपाल मंडल और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.