बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: नगर परिषद के सभी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है नल जल का पानी, छूटे हुए घरों का होगा सर्वे

बांका नगर परिषद् की बैठक में उपसभापति संतोष सिंह ने बताया कि नल जल योजना को छुटे हुए कई घरों तक पहुंचाया जाए. इधर, नगर की लाइटिंग समस्या को लेकर नगर कर्मियो को निर्देश दिया है.

banka
बांका नगर परिषद् की बैठक.

By

Published : Sep 10, 2020, 12:25 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:27 PM IST

बांका:नगर परिषद् बांका के वार्ड पार्षदों की बैठक उपसभापति संतोष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में उपसभापति ने क्षेत्र की विकास कार्यों की तेजी लाने का आम सहमति बनाई है. बैठक में उन्होंने कहा कि नल जल योजना का लाभ कई घरों तक नहीं पहुंचा पाया है. इसलिए विभागीय अधिकारियों को छुटे हुए घरों का सर्वे कराने का निर्देश दिया है. ताकि छुटे हुए घरों तक पेयजल पहुंचाया जा सके.

बांका पार्षदों की बैठक.

नल जल योजना से कई घर छुटे

नगर परिषद् बांका की सभागार में उपसभापति संतोष सिंह ने बताया कि नल जल योजना का लाभ कई घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है. इसकी शिकायत वार्ड पार्षदों ने की. हमने विभागीय अधिकारियों को छूटे हुए घरों का सर्वे कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि दूसरे पेज में ऐसे घरों का चिह्मित कर प्राथमिकता के तौर पर नल जल योजना का पहुंचाया जाएगा. उपसभापति ने बताया कि नगर परिषद् में आय के स्रोत बढ़ाने के लिए भी वार्ड पार्षदों के साथ विचार विमर्श किया गया. कई ऐसे विभाग जिन्होंने अब तक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कराया है. नगर परिषद के अधिकारियों को वैसे विभागों को पत्र निर्गत करने को कहा है.

बांका नगर परिषद् उपसभापति संतोष सिंह.

लाइटिंग समस्या जल्द होगी ठीक

उपसभापति संतोष सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कचरा डंप करने को लेकर बड़ी समस्या है. लोग सड़कों पर ही कचरा फेंक देते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए सरकारी जमीन के साथ-साथ यदि कोई अपना निजी जमीन भी देना चाहते हैं तो वैसे जगह को चिह्मित कर लिया जाएगा और वहां प्राथमिकता के तौर पर दो-दो कूड़ेदान बनाया जाएगा. ताकि लोग कूड़ेदान में ही कचरा डाल सके. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में लाइटिंग को लेकर भी समस्या है. कई जगह हाई मास्ट लाइट के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट भी नहीं जल रहा है. नगर परिषद के कर्मियों को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details