बांकाः कोरोना वायरस के भारत में लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी कर्मियों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आम लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी है.
बांका: कोरोना से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, बनाया गया 16 बेड का आइसोलेशन वार्ड
कोरोना से निपटने के लिए दो सौ पीस एन-95 मास्क, 15 पीस सेल्फ प्रोटेक्शन कीट के अतिरिक्त 162 दवा पहले ही मंगाई गई थी. इसके अतिरिक्त 35 प्रकार की और दवाइयां मंगाई जा रही है. वर्तमान में कोरोना वायरस से निपटने के लिए बांका में सात महीने के दवाइयों का स्टॉक है.
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो के मुताबिक बांका में फिलहाल कोरोना वायरस के मरीज नहीं मिले हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. बांका सदर अस्पताल में 16 बेड का अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. जहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. वायरस से निपटने के लिए सरकार से मास्क सेल, प्रोटेक्शन कीट से लेकर पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक रखा गया है.
भागलपुर मेडिकल कॉलेज से किया गया है टैग
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि बांका को भागलपुर मेडिकल कॉलेज टैग किया गया है. जो भी संक्रमित मरीज बांका में पाए जाएंगे उन्हें भागलपुर भेजा जाएगा जबकि सैंपल की जांच पटना में होगी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही चिकित्सकों को मास्क लगाने का निर्देश भी दिया गया है.